चिदंबरम ने प्रणब मुखर्जी को पीछे छोड़ा
नई दिल्ली। वर्तमान वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने पूर्व वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी को पीछे छोड़ दिया है।पी. चिदंबरम आज अपने बयान के बाद देश का 82वां बजट पेश करेंगे। यह उनके जीवन के 8वां बजट होगा, जबकि उनके पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 7 बार बजट पेश किया है।पी. चिदंबरम ने जहां अपना 8वां बजट पेश कर प्रणब मुखर्जी को पीछे छोड़ दिया वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बराबरी कर ली। मनमोहन सिंह ने भी अपने वित्त मंत्री काल में 8 बार बजट पेश किया।गौरतलब है कि मोरारजी देसाई ने अपने वित्तमंत्री काल में 10 बार आम बजट पेश किया है। (वेबदुनिया)