शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
  6. बाल कविता : क्या-क्या खाकर आए
Written By WD
Last Modified: शुक्रवार, 1 जून 2012 (12:02 IST)

बाल कविता : क्या-क्या खाकर आए

-प्रभात, जयपुर

Hindi Poem Kids | बाल कविता : क्या-क्या खाकर आए
FILE
स्कूल खुली तो टीचर ने
पूछा क्या-क्या खाकर आए।

तड़-तड़ लगे बताने जो सब
घर से खा-खाकर आए।

हाथी बोला टीचर मैं तो
आज हवा खाकर आय

कहने लगा सियार आज मैं
बड़ी मार खाकर आया।

चूहा बोला मन नहीं था
मैं खाकर तैश चला आय

बिल्ला बोला मैं पापा का
खाकर खौफ चला आय

बोला यों खरगोश कि मैडम
मैं लिहाज खा आया हू

नहीं किसी ने बतलाया मैं
दाल-भात खा आया हूं।