गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कहानी
  4. Prerak Katha
Written By

प्रेरक कथा : वसीयत और नसीहत

प्रेरक कथा : वसीयत और नसीहत - Prerak Katha
एक दौलतमंद इंसान ने अपने बेटे को वसीयत देते हुए कहा, 'बेटा मेरे मरने के बाद मेरे पैरों में ये फटे हुऐ मोजे (जुराबें) पहना देना, मेरी यह इच्छा जरूर पूरी करना।'


 
पिता के मरते ही नहलाने के बाद बेटे ने पंडितजी से पिता की आखिरी इच्छा बताई।
 
पंडितजी ने कहा- 'हमारे धर्म में कुछ भी पहनाने की इजाजत नहीं है।' 
 
पर बेटे की जिद थी कि पिता की आखिरी इच्छा पूरी हो। बहस इतनी बढ़ गई कि शहर के पंडितों को जमा किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
 
इसी माहौल में एक व्यक्ति आया और आकर बेटे के हाथ में पिता का लिखा हुआ खत दिया जिस में पिता की नसीहत लिखी थी- 
 
'मेरे प्यारे बेटे, देख रहे हो...? दौलत, बंगला, गाड़ी और बड़ी-बड़ी फैक्टरी और फॉर्म हाउस के बाद भी मैं एक फटा हुआ मोजा तक नहीं ले जा सकता। एक रोज तुम्हें भी मृत्यु आएगी, आगाह हो जाओ। तुम्हें भी एक सफेद कपड़े में ही जाना पड़ेगा। लिहाजा कोशिश करना, पैसों के लिए किसी को दुःख मत देना, गलत तरीके से पैसा न कमाना, धन को धर्म के कार्य में ही लगाना, क्योंकि अर्थी में सिर्फ तुम्हारे कर्म ही जाएंगे।'
ये भी पढ़ें
दिल की फ़ाँस को पैरों से निकालने की कोशिश...