शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. child poem

बाल गीत : छोटी...

बाल गीत : छोटी... - child poem
अभी उठा हूं पुस्तक पढ़कर,
फिर भी कहते पढ़ो-पढ़ो।


 
कितना भी पढ़ता हूं लेकिन,
बाबूजी चिल्लाते हैं।
नहीं पढ़ाई करते इससे,
ही नंबर कम आते हैं।
 
डांट मुझे पड़ती सब कहते,
छोटी से मत लड़ो-भिड़ो।
 
छोटी है चालाक बहुत ही,
अम्मा को फुसलाती है।
मेरे बारे में बापू से,
दो की चार लगाती है।
 
बापू बात नहीं सुनते हैं,
कहते सिर पर नहीं चढ़ो।
 
मुझे समझ में अब आया है,
छोटी सच में छोटी है।
खोटी नहीं चिलबिली है वह,
जरा अक्ल की मोटी है।
 
उसको समझाऊंगा बिट्टो,
आसमान में नहीं उड़ो।