बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. Hanuman jayanti chitra nakshtra rajyoga
Written By

अत्यंत शुभ राजयोग हैं मंगलवार की हनुमान जयंती पर

अत्यंत शुभ राजयोग हैं मंगलवार की हनुमान जयंती पर - Hanuman jayanti chitra nakshtra rajyoga
चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 11 अप्रैल 2017 मंगलवार को हनुमान जयंती का पर्व है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव चित्रा नक्षत्र राजयोग में मनाया जा रहा है। यह अत्यंत शुभ योग है। शुभ राजयोग और मंगलवार के दिन हनुमान जयंती होने के कारण इसे विशेष प्रभावकारी माना जा रहा है। नक्षत्रों में चित्रा नक्षत्र मंगलकारी है।

मंगलवार हनुमान जी का प्रिय दिवस है और इस दिन उनका जन्मोत्सव आने से दिन की शुभता और बढ़ गई है। इस शुभ योग के मायने शास्त्र में यह है कि हर पूजा का सामान्य से 11 गुना लाभ मिलेगा। एक छोटा सा मंत्र भी असरकारी होगा और बड़े अनुष्ठान भी शुभता के साथ प्रतिफलित होंगे।

बजरंगबली अमर और चिरंजीवी है। इनकी भक्ति करने से मनुष्य को शक्ति, बुद्धि और आरोग्य प्राप्त होता है। अपनी हर कामना पूरी करने के लिए हनुमान जन्मोत्सव शुभ अवसर है। इस दिन ग्रहों की स्थिति भी अनुकूल है और दिन पर किसी तरह की बाधा भी नहीं है। 

ये भी पढ़ें
हर संकट से मुक्ति के लिए संकटमोचन हनुमानाष्टक का करें पाठ