• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. हनुमान जयंती
  4. Hanuman Jayanti Mantra
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (17:11 IST)

Hanuman Jayanti 2024: हनुमानजी के इन खास 5 मंत्रों से शनि, राहु और केतु की बाधा से मिलेगी मुक्ति

Hanuman Jayanti 2024: हनुमानजी के इन खास 5 मंत्रों से शनि, राहु और केतु की बाधा से मिलेगी मुक्ति - Hanuman Jayanti Mantra
Hanuman Jayanti Mantra:  मंगलवार और हनुमान जयंती पर हम हनुमानजी की पूजा और आरती करते हैं। यदि आप शनि, राहु और केतु की बाधा से परेशान हैं तो 23 अप्रैल को हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन निम्नलिखित मंत्रों के प्रयोग से कष्ट दूर कर हनुमानजी की कृपा प्राप्त की जा सकती है। इस दिन किसी भी हनुमान मंदिर में यथासंभव पूजन करें तथा नैवेद्य लगाएं। घर पर हनुमानजी का कोई भी चित्र लाल कपड़े पर रखकर पूजन करें। पूजन में चंदन, सिन्दूर, अक्षत, कनेर, गुड़हल या गुलाब के पुष्प प्रयोग करें। नैवेद्य में मालपुआ, बेसन के लड्डू आदि लें तब आरती कर संकल्प लेकर अपनी समस्या के अनुसार मंत्र जप करें। 
1.ॐ अं अंगारकाय नमः'
 
2.मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥
 
3.ॐ हं हनुमते नम:
 
4.अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥
 
5.ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट
- पूर्वाभिमुख हो जप करें।
- रुद्राक्ष माला, ब्रह्मचर्य व लाल वस्त्रासन का प्रयोग करें। 
- यथाशक्ति जप कर उपलब्ध साधनों से 1 माला हवन करें, मंत्र सि‍द्ध हो जाएगा।
- उपरांत नित्य 1 माला कार्य होने तक करें, बीच में बंद नहीं करें।