गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. encounter in kupwara, 5 terrorists killed
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 16 जून 2023 (14:58 IST)

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 5 आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 5 आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता - encounter in kupwara, 5 terrorists killed
Kupwara encounter : कश्मीर में कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी से सटे जुमकुण्ड इलाके में सेना ने एक मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया है। सेना प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है, क्योंकि खबर यह थी कि एक बड़े दल ने घुसपैठ की है। परसों भी 2 आतंकियों को कुपवाड़ा के मच्छेल सेक्टर में मार गिराया गया था। 
मंगलवार को भी घुसपैठ का एक प्रयास कुपवाड़ा में नाकाम बनाया गया था।
 
अधिकारियों को आशंका है कि मारे गए आतंकी उसी दल का हिस्सा हो सकते हैं। अन्य आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बनाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि 5 आतंकी मारे गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि मारे गए सभी आतंकी विदेशी हैं और उनका लश्कर या फिर जैश-ए-मोहम्मद से संबंध हो सकता है। उनसे बरामद साजो-सामान व दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उसके बाद ही उनके नाम पता चल पाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि आधी रात के बाद करीब 1 बजे जमगुंड में एलओसी के अग्रिम छोर पर गश्त कर रहे सैन्य दल ने स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल को भारतीय इलाके की तरफ आते देखा। उन्होंने उसी समय आस-पास की सभी चौकियों और नाका पार्टियों को सचेत करते हुए आतंकियों की हरकत पर नजर रखना शुरू कर दिया।
 
जैसे ही आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हुए, जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा। 
इस पर आतंकियों ने वापस भागने का प्रयास किया। उन्होंने जवानों पर गोली भी चलाई। जवानों ने भी जवाबी फायर किया।
 
मुठभेड़ गुरुवार को आधी रात के बाद करीब 1.15 बजे शुरू हुई और आज शुक्रवार सुबह 4 बजे तक जारी रही। सूर्योदय के बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुए मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली। उन्हें वहां गोलियों से छलनी 5 आतंकियों का शव व उनका साजो-सामान मिला।
 
जानकारी के लिए मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मच्छेल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए ऑपरेशन डोगा नारे के तहत 2 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। सेना के अनुसार मारे गए आतंकियों की शिनाख्त और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। दोनों के पाकिस्तानी होने का संदेह है।
 
इस बीच पुंछ जिले में शुक्रवार को पुलिस को 2 संदिग्ध बैग मिले हैं। सूत्रों से यह जानकारी मिली है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि बैग मेंढर शहर में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के मुख्य द्वार के पास पाए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जगह को घेर लिया है और इस बात का पता लगा रही है कि बैग में क्या है? पता लगाने के लिए टीमों को बुलाया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta