गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Arms and ammunition recovered from near the Line of Control
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जून 2023 (15:26 IST)

LOC: सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास से हथियार और गोला-बारूद किया बरामद

LOC: सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास से हथियार और गोला-बारूद किया बरामद - Arms and ammunition recovered from near the Line of Control
जम्मू। सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद गुरुवार को बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि सरहद के पास स्थित एक गांव में तलाश अभियान के दौरान यह बरामदगी हुई है जिसमें 'स्टील कोर' कारतूस भी शामिल हैं। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक खोज अभियान जारी था।
 
उन्होंने बताया कि जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर सरला में खोज अभियान शुरू किया और इस दौरान 2 बैग मिले जिसमें 1 एके-47 राइफल, 9 मैगजीनें, 468 'स्टील कोर' और सामान्य कारतूस, 2 पिस्तौलें और 6 ग्रैनेड समेत अन्य कारतूस शामिल हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में बनी दवाइयां भी बरामद की गई हैं। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद मखयाला और बैंच गांवों में घेराबंदी और खोज अभियान में पुलिस ने सेना की मदद की। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट मिलने तक खोज अभियान जारी था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बिपरजॉय अब जखाऊ से 140 किमी दूर, भारी बारिश से भुज में सड़कों पर भरा पानी