• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Administration attached terrorist Mushtaq Latram's house
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मार्च 2023 (10:53 IST)

रुबैया सईद अपहरण कांड के आरोपी आतंकवादी मुश्ताक लट्राम का घर प्रशासन ने किया कुर्क

रुबैया सईद अपहरण कांड के आरोपी आतंकवादी मुश्ताक लट्राम का घर प्रशासन ने किया कुर्क - Administration attached terrorist Mushtaq Latram's house
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को भगोड़े आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ लट्राम के श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित घर को कुर्क कर लिया। पुलिसकर्मियों ने घर पर कुर्की की सूचना चस्पा कर दी है। लट्राम के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रहने की खबर है। लट्राम रुबैया सईद के अपहरण में अपनी भूमिका के कारण सुर्खियों में रहा था।
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर 540 वर्ग फुट के भूखंड पर स्थित इस इमारत को कठोर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है। लट्राम 1989 में तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण में अपनी भूमिका के कारण सुर्खियों में रहा था।
 
1999 में अफगानिस्तान के शहर कंधार में अपहृत 'इंडियन एयरलाइंस' के विमान के बदले में जैश प्रमुख मसूद अजहर और हरकत-उल-मुजाहिदीन के प्रमुख उमर सईद शेख के साथ रिहा होने पर वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 । Live Updates