जम्मू के रामबन में एक बैग से मिले 3 IED, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
जम्मू। जम्मू कश्मीर के रामबन में सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध बैग में से तीन आईईडी बरामद कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। जम्मू में त्यौहारों के अवसर पर आतंकी साजिश को नाकाम बनाने की खातिर जम्मू पुलिस ने नागरिकों का सहयोग मांगा है और कहा है कि वे सतर्क रहें।
अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिला की गूल सब डिवीजन के संगलदान इलाके में एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ। रामबन पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर बुला लिया। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि बैग में आईईडी रखी गई है।
इससे पहले कि अनहोनी घटती, पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान क्षेत्र में यातायात की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी।
इस बीच आने वाले दिनों में त्यौहारों के मद्देनजर जम्मू पुलिस सतर्क हो गई है। भीड़भाड़ की आड़ में शरारती तत्व किसी वारदात को अंजाम न दे सकें इसलिए पुलिस कर्मी लगातार शहर के बाजारों में गश्त कर रहे हैं। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच की जा रही है। साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की जा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta