रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. YouTube, YouTube service
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (13:50 IST)

बिना इंटरनेट देखें यूट्‍यूब पर वीडियो, लेकिन...

यूट्‍यूब
स्मार्ट फोन आने से अब यूट्‍यूब पर वीडियो देखना भी आसान हो गया है, लेकिन यूट्‍यूब के लिए इंटरनेट होना आवश्यक है, लेकिन अब यूट्‍यूब मे चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। अब यूट्‍यूब बिना इंटरनेट के देखा जा सकेगा और इसमें बीच में आने वाले विज्ञापन भी आपको परेशान नहीं कर सकेंगे।

यूट्‍यूब ने म्यूजिक की सर्विस लांच की है। इस सर्विस के लिए यूज़र्स को पैसे देने होंगे। इसके बदले वे हाई-क्वॉलिटी वाले बिना विज्ञापन के म्यूजिक और म्यूजिक विडियोज देख सकेंगे। इस सर्विस में म्यूज़िक बैकग्राउंड में भी चलता रहेगा यानी यूज़र कोई और काम करते हुए यूट्यूब पर म्यूज़िक सुन सकेंगे।

इसके अलावा एक बड़ा फीचर ऑफलाइन देखने-सुनने का भी है यानी आप जिस विडियो-म्यूज़िक के ऑफलाइन बटन पर क्लिक करेंगे, उसे बाद में बिना नेटवर्क या इंटरनेट कनेक्शन के देख-सुन सकेंगे। यह सर्विस फिलहाल इन्वाइट-ओनली बीटा मोड में है और यूट्‍यूब इसे लांच कर सकता है।

फिलहाल इसकी कीमत एक महीने के लिए 7.99 डॉलर (करीब 500 रुपए) है। म्यूज़िक की में गूगल प्ले म्यूज़िक का सब्स्क्रिप्शन शामिल रहेगा। अभी इसे अमेरिका और यूरोप के 6 देशों के लिए शुरू किया गया है। इस सर्विस के लिए नए फीचर्स के साथ एंड्रॉयड और आईओएस के ऐप सोमवार को अपडेट हो जाएंगे। यूट्यूब की साइट और मोबाइल ऐप्स पर म्यूज़िक के लिए एक अलग टैब जोड़ा गया है। इसके शुरू होने से एक अरब यूज़र्स को कोई खास गाना या पूरा एल्बम खोजने में आसानी होगी, भले ही उन्होंने यह सर्विस न ले रखी हो।