गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp Social Media Messaging App
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 मार्च 2018 (08:29 IST)

व्हाट्‍सएप फॉरवर्ड मैसेज फीचर में जल्द मिलने वाली है यह सुविधा

व्हाट्‍सएप फॉरवर्ड मैसेज फीचर में जल्द मिलने वाली है यह सुविधा - Whatsapp Social Media Messaging App
मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप जल्द ही अपने 'फॉरवर्ड मैसेज' फीचर को अपडेट करने वाली है। इस अपडेट के बाद यूजर्स एक ही मैसेज को कई अलग-अलग ग्रुप में भेजेगा, तो आपको पता चल जाएगा कि यह स्पैम मैसेज है। गौरतलब है कि व्हाट्‍सएप अभी इस फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रहा है।

यह फीचर अभी 2.18.67 बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। व्हाट्‍सएप पर किसी मैसेज को 25 से अधिक लोगों को भेज सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में किसी मैसेज को 25 से अधिक लोगों को भेजने पर व्हाट्‍सएप उस मैसेज को स्पैम कर देगा। इसके अलावा अगर कोई यूजर्स एक ही मैसेज को बार -बार फॉरवर्ड कर रहा है, तो आपको उस चैट के ऊपर आईकॉन पर दिख जाएगा। 

इसके अलावा कुछ यूजर्स अपने कई दोस्तों को कोई जोक या चुटकुला भेजते हैं, जबकि कुछ लोग अफवाह फैलाने के लिए किसी मैसेज को फॉरवर्ड करते हैं। व्हाट्सएप ने अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है।