मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. tim cook opens first apple store of india in mumbai
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (13:50 IST)

मुंबई में खुला देश का पहला एपल स्टोर, जानिए क्या है इसमें खास

मुंबई में खुला देश का पहला एपल स्टोर, जानिए क्या है इसमें खास - tim cook opens first apple store of india in mumbai
मुंबई। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत का पहला एप्पल स्टोर आज खुल गया। स्टोर का उद्घाटन एप्पल के CEO टिम कुक ने किया। स्टोर के उद्घाटन के बाद कुक खुद ग्राहकों से गर्मजोशी से मिले। 20 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्र में बने इस स्टोर का किराया 42 लाख रुपए प्रति माह है।
 
करीब 100 से अधिक कर्मचारियों और अन्य लोगों के जोशीले नारों के बीच कुक स्टोर के अंदर से दरवाजे खोलकर बाहर निकले और मेहमानों का स्वागत किया। कुक ने स्टोर में वापस जाने से पहले करीब सात मिनट तक लगभग एक दर्जन ग्राहकों का स्वागत किया। कुक ने ग्राहकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। 
 
यह देश में एपल का पहला आधिकारिक स्टोर है। कंपनी 20 तारीख को दिल्ली में भी अपना स्टोर खोलने जा रही है। इससे पहले टिम कुक का प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

इस स्टोर में एपल के सभी प्रोडक्ट्स उपलब्ध है। यह स्टोर पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा। इसमें ग्लास का काफी इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्टोर में सनलाइट का ज्यादा बेहतर इस्तेमाल हो सके। अब तक कंपनी थर्ड पार्टी स्टोर के जरिए देश में आईफोन समेत अपने उत्पादों का विक्रय करती थी। लोगों में भी इसे लेकर काफी उत्साह है। उद्घाटन से पहले स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतार दिखाई दी।
 
इससे पहले टिम कुक ने ट्वीट कर कहा था कि वे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर में कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।