मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. reliance jio presents special data pack for crickket world cup
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 जून 2019 (23:16 IST)

JIO का क्रिकेट धमाका, मोबाइल पर मुफ्त में देखें विश्व कप के मैच

JIO का क्रिकेट धमाका, मोबाइल पर मुफ्त में देखें विश्व कप के मैच - reliance jio presents special data pack for crickket world cup
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने क्रिकेट प्रेमियों को खास तोहफा देते हुए अपने ग्राहकों को विश्व कप क्रिकेट 2019 के सभी मैच मोबाइल फोन पर लाइव देखने की सुविधा दी है।
 
कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोई भी जियो से जुड़ा उपभोक्ता जियो टीवी ऐप या फिर हॉटस्टार ऐप पर मुफ्त में विश्व कप मैचों का सीधा प्रसारण देख सकेगा।

जियो ने इसके लिए हॉटस्टार के साथ हाथ मिलाया है। इसके लिए ग्राहकों के मोबाइल फोन में जियो का सिम कार्ड होना आवश्यक है।
 
जियो ने क्रिकेट के मौसम को देखते हुए नया क्रिकेट सीजन पैक बनाया है जो मैच के दौरान आपकी डेटा खपत को कम करेगा।
 
जियो यूज़र्स हॉटस्टार या जियो टीवी पर देख सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को हॉटस्टार पर विजिट करना होगा, जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप क्रिकेट का एक्सेस मिल जाएगा और वे सीधा मैच देख पाएंगे।