बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Paytm, telecommunications
Written By
Last Updated : रविवार, 5 मार्च 2017 (22:57 IST)

पेटीएम प्रमुख की पेशकश पर एयरटेल व जियो के बीच प्रतिस्पर्धा

पेटीएम प्रमुख की  पेशकश पर एयरटेल व जियो के बीच प्रतिस्पर्धा - Paytm, telecommunications
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर शर्मा के साथ सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर सार्वजनिक हुई। शर्मा ने अपने सेवा प्रदाता एयरटेल से अधिक डेटा मांगा तो जियो ने मोलभाव में अधिक बेहतर प्लान की पेशकश की।
दरअसल, शर्मा ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने एयरटेल के कस्टमर केयर पर फोन किया और 2,999 रुपए के प्लान में मौजूदा 15 जीबी मासिक इस्तेमाल सीमा की बजाय 60 जीबी मासिक इस्तेमाल का विकल्प पाया।
 
रिलायंस जियो तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी और शर्मा से कहा कि अब और कोई नहीं, जियो करो। हमें फोन किए ‍बिना ही 499 रुपए में 56 जीबी डेटा मिल रहा है तो 2999 क्यों खर्च कर रहे हैं। शर्मा ने जियो की पेशकश पर खुशी जताई और इसे स्वीकार करने की घोषणा की। इस बीच भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने पोस्टपेड ग्राहकों को एक ई-मेल में कहा है कि वे 13 मार्च से माय एयरटेल एप के जरिए कुछ नि:शुल्क डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।