मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Passport, passport required documents, passport
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 दिसंबर 2014 (17:44 IST)

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्‍स...

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्‍स... - Passport, passport required documents, passport
अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास इन डॉक्यूमेंट्‍स का होना जरूरी है। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के दौरान हर डॉक्यूमेंट की दो कॉपियां आवश्यक होती है।

स्थायी पते का प्रमाण- पत्र (इनमें से कोई भी एक आवश्यक) : इसके लिए आवेदनकर्ता का राशन कार्ड, पानी, बिजली, व टेलीफोन का बिल, निर्वाचन कार्ड। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो माता-पिता की पासपोर्ट की कॉपी स्थायी पते के रूप में मान्य की जाती है।

बड़ा आसान है पासपोर्ट बनवाना, जानिए कैसे...

(नोटः अगर कोई व्यक्ति पते के प्रमाण-पत्र के रूप में राशनकार्ड जमा करता है तो उसे ऊपर दिए गए विकल्पों में से एक को चुनकर राशन कार्ड के साथ जमा करना होगा)।        
 

जन्मतिथि का प्रमाण  (इनमें से कोई भी एक आवश्यक) : नगर प्राधिकरण व रजिस्टार के द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण-पत्र,10 वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट जिसमें जन्म की तारीख जरूर हो।
अगले पन्ने पर, पासपोर्ट बनवाने में कितनी लगती है फीस...

-  स्थायी निवास प्रमाण पत्र को भी जमा करना आवश्यक होता है।   

-  ईसीएनआर स्टेटस के आधार पर पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए 10वीं की मार्कशीट या डिग्री सर्टिफिकेट या डिप्लोमा सर्टिफिकेट लगा सकते हैं या इसके अलावा पैन कार्ड भी लगा सकते हैं। अगर आवेदनकर्ता विवाहित है तो उसे विवाह प्रमाण-पत्र भी लगाना होगा।  

पासपोर्ट बनवाने के लिए फीस : 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति के लिए फीस 1500 रुपए निर्धारित की गई है। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो 1000 रुपए फीस के रूप में लिया जाएगा।