मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Mukesh Ambani's speech on Artificial Intelligence
Last Updated : मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (21:47 IST)

AI का इस्तेमाल करो पर गुलाम मत बनो : मुकेश अंबानी

AI का इस्तेमाल करो पर गुलाम मत बनो : मुकेश अंबानी - Mukesh Ambani's speech on Artificial Intelligence
•सदी के अंत तक भारत बनेगा दुनिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र
 
•दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे अंबानी
 
गांधी नगर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की बहस में अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कहा कि 'चैट जीपीटी (Chat GPT) का जरूर इस्तेमाल करो, लेकिन याद रखो कि आर्टिफिशियल बुद्धि से नहीं खुद की बुद्धि से हम आगे बढ़ेंगे और आप आगे बढ़ सकते हैं।' वे पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी (PDEU) के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।
 
अंबानी ने कहा कि अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना न छोड़ें : उन्होंने छात्रों से बातचीत में कहा कि 'मैं हमारे युवा छात्रों को एक सलाह देना चाहता हूं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक उपकरण के रूप में उपयोग करने में माहिर होना चाहिए लेकिन अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना न छोड़ें। इस विश्वविद्यालय के बाहर निकलते ही आपको इससे भी बड़ी 'यूनिवर्सिटी ऑफ लाइफ' में एडमिशन लेना पड़ेगा। जहां न कैंपस होगा, न क्लासरूम और न ही पढ़ाने वाले टीचर्स। आप अपने दम पर ही जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।'
 
मुकेश अंबानी ने की नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि 'पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय का जन्म प्रधानमंत्री की ही असाधारण दूरदर्शिता का परिणाम है। 20 साल पूर्व उन्होंने मुझसे कहा था कि वे चाहते हैं कि गुजरात ऊर्जा और ऊर्जा उत्पादों के मामले में देश का नेतृत्व करे, साथ ही विश्वस्तरीय मानव संसाधनों को विकसित करने में भी गुजरात को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। और इस तरह इस अग्रणी विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।'
 
मुकेश अंबानी हैं PDEU के फाउंडर प्रेसिडेंट और चेयरमैन : बताते चलें कि मुकेश अंबानी PDEU के फाउंडर प्रेसिडेंट और चेयरमैन हैं। दीक्षांत समारोह में मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 'मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि इस सदी के अंत से पहले भारत दुनिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र बन जाएगा। दुनिया की कोई भी ताकत भारत की विकास यात्रा को रोक नहीं सकती।'
 
Edited by: Ravindra Gupta