शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Lenovo Yoga Book
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (22:40 IST)

लेनोवो ने पेश किया सबसे पतला टू इन वन 'योगा बुक'

लेनोवो ने पेश किया सबसे पतला टू इन वन 'योगा बुक' - Lenovo Yoga Book
नई दिल्ली। लैपटॉप एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना सबसे पतला टू इन वन योगा बुक पेश किया, जिसकी कीमत 49990 रुपए है। कंपनी ने इसके दुनिया का सबसे पतला टू-इन-वन 'डिवाइस' होने का दावा किया है। 
इस लैपटॉप की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसमें दिया गया हालो की बोर्ड और रियल पेन इनपुट। यह हाइब्रिड कार्बन ब्लैक कलर में है। इसे अभी विंडोज़ वेरिएंट में लांच किया गया है। इसकी मोटाई 9.6 मिलीमीटर और वजन 690 ग्राम है।
 
लेनोवो योगा बुक में 10.1 इंच फुल एचडी स्क्रीन है। इसमें क्वाड-कोर इंटेल एटम एक्स5-ज़ेड8550 प्रोसेसर तथा 4 जीबी एलपीडीडीआर थ्री रैम है। इस डिवाइस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
 
यह सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है और इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो है। इसमें 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.0 है। बैटरी 8500 एमएएच की है। यह अभी सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सुषमा स्वराज के स्वास्थ्य में सुधार