गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. iPhone 8 , Apple iPhone
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (16:02 IST)

आईफोन 8 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

आईफोन 8 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा - iPhone 8 , Apple iPhone
आईफोन 7 की लांचिंग के साथ ही आईफोन 8 के फीचर्स को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं। 2017 में आने वाले आईफोन 8 के फीचर्स को लेकर आईफोन यूजर्स में बेताबी है। आईफोन 8 के बारे में कहा जा रहा है कि यह एपल का क्रांतिकारी फोन होगा। 
 
आईफोन के फीचर्स को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं। एपल की 2017 में दसवीं सालगिरह भी है। टेक वेबसाइट्स पर आ रही खबरों के अनुसार  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एपल ने यूनाइटेट स्टेट पेटेंट एंड ट्रेगमार्क कार्यालय में अपने नए प्रोडक्ट का पेटेंट करवाया है। यह फोल्डेबल यानी मुड़ने वाले फोन का पेटेंट है। इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि आईफोन 8 फोल्डेबल फोन हो सकता है।
स्क्रीन में हो सकता है बड़ा परिवर्तन : आईफोन 8 की स्क्रीन में बड़ा परिवर्तन कर सकता है। खबरों के अनुसार आईफोन 8 में कर्व्ड आईफोन 8 का होम बटन बेहतरीन हो। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी राइट डिस्प्ले में हो सकता है।   आईफोन 8 की स्क्रीन ग्लास की न होकर प्लास्टिक की हो सकती है।

एपल ने अपने आपूर्तिकर्ताओं से कहा कि वे ऐसी स्क्रीन बनाकर दें जिसका रिजोल्यूशन सैमसंग से बेहतर हो। इसके अलावा आईफोन 8 में फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो आईफोन में ए-11 प्रोसेसर हो सकता है। अगर कलर की बात करें तो, चर्चा ये भी है कि इस बार आईफोन रेड कलर में आएगा।
ये भी पढ़ें
पंजाब-हरियाणा में शीतलहर जारी, हिसार सबसे ठंडा