मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Instagram's new feature launched
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (13:51 IST)

Instagram का नया फीचर हुआ लांच, जानिए किस तरह करेगा काम...

Instagram का नया फीचर हुआ लांच, जानिए किस तरह करेगा काम... - Instagram's new feature launched
इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। Instagram ने भारत सभी देशों में नया फीचर 'टेक ए ब्रेक' (Take a Break) शुरू किया है। यह फीचर यूजर्स को Instagram से ब्रेक लेने के लिए कहेगा और सुझाव देगा कि वो ऐप से अधिक ब्रेक लेने के लिए रिमाइंडर सेट करें।

खबरों के अनुसार, यंग यूजर्स और पैरेंट्स के लिए Instagram पर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए यह फीचर लांच किया गया है, जिससे कि वो इसका इस्तेमाल अपने इंटरेस्ट का पता लगाने और कम्युनिटी खोजने के लिए कर सकें।

भारत में 'टेक ए ब्रेक' को 'वी द यंग' (@wetheyoungindia) के साथ एक कैंपेन के जरिए बढ़ाया जाएगा, जो कि 1 महीने तक चलेगा। 'टेक ए ब्रेक' फीचर हर बार तब पॉप अप होगा, जब यूजर्स ऐप पर बहुत समय बिताएंगे।

यूजर्स को Instagram से ब्रेक लेने के लिए कहा जाएगा और सुझाव दिया जाएगा कि वे भविष्य में और अधिक ब्रेक लेने के लिए रिमाइंडर सेट करें। उन्हें बैन करने और रीसेट करने में मदद करने के लिए एक्सपर्ट्स की बताई गई टिप्स भी दिखाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें
क्‍या आप जानते हैं कितनी है अखि‍लेश यादव की ‘संपत्ति’?