मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. honor dussehra sale but honor 7a honor 8 pro honor band 3 at rs 1
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (12:49 IST)

धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 1 रुपए में 10,999 रुपए का स्मार्टफोन, मिलेंगे ढेरों डिस्काउंट

धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 1 रुपए में 10,999 रुपए का स्मार्टफोन, मिलेंगे ढेरों डिस्काउंट - honor dussehra sale but honor 7a honor 8 pro honor band 3 at rs 1
त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियां धमाकेदार ऑफर पेश कर रही हैं। कई मोबाइल कंपनियां भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स ला रही हैं।
 
 
फ्लिपकार्ट, अमेजन के साथ Honor ने भी बेहतरीन ऑफर पेश किया है। कंपनी ने 10 से 15 अक्टूबर तक Honor Dussehra Sale रखी है। इसमें ग्राहकों को ऑनर प्ले, ऑनर 9N, ऑनर 7S के साथ कई स्मार्ट फोन्स पर छूट दी जा रही है।
 
सेल में एक सेक्शन ‘1 Rupee Sale' बनाया गया है, जहां ग्राहक सिर्फ 1 रुपए में Honor के बेहतरीन फोन Honor 7A को अपना बना सकते हैं। यह ऑफर 'पहले आओ पहले पाओ वाली' स्थिति में होगा और लिमिट टाइम के लिए होगा। इसके अलावा कई प्रोडक्ट्‍स पर बेहतरीन ऑफर मिल रहे हैं।
 
ऐसे मिलेगा 1 रुपए में स्मार्ट फोन : इस 1 रुपए की सेल में ऑनर 7ए, ऑनर 8 प्रो और ऑनर बैंड 3 शामिल है। स्मार्टफोन का 3जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस सेल में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को पहले रजिस्टर और फिर लॉगइन करना होगा।
 
Honor 9N पर 4,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद का Honor 9N का 3GB वेरियंट 9,999 रुपए और 4GB वाला वेरियंट 11,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा ग्राहक 500 रुपए का कूपन भी पा सकते हैं। 
 
Honor 7S पर 2,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद 8,999 रुपए वाला फोन 6,499 रुपए में उपलब्ध होगा। Honor 9 Lite पर 4,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपए वाला फोन आप 9,999 रुपए में पा सकते हैं। इसके साथ 300 रुपए का कूपन फ्री दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
चेतन भगत भी घिरे आरोपों से, मांगी पत्नी से माफी... जानिए पूरा मामला