• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. google ai maps news secret weapon remaking old apps products
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मई 2018 (08:05 IST)

भूल जाइए जीपीएस, अब आ गया वीपीएस

भूल जाइए जीपीएस, अब आ गया वीपीएस - google ai maps news secret weapon remaking old apps products
गूगल के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने गूगल असिस्टेंट और गूगल मैप्स को लेकर घोषणाएं कीं। इसमें गूगल मैप्स को लेकर गूगल ने फीचर्स की घोषणा की। इसमें गूगल मैप्स में कैमरे द्वारा स्ट्रीट व्यू को लेकर फीचर बताया गया। अब गूगल मैप्स में भी स्मार्ट फोन के द्वारा डायरेक्शन देकर आपको आगे का रास्ता बताएगा। इसके अलावा वॉइस कमांड से भी आप गूगल मैप्स को ऑपरेट कर सकेंगे।
 
गूगल पर्यावरण में ऑब्जेक्ट्स को भौगोलिक करने के लिए एक नई प्रणाली भी विकसित कर रहा है, जिसे विजुअल पोजिशनिंग सिस्टम (वीपीएस) कहा जा रहा है, जो व्यापार स्टोरफ्रंट डिस्प्ले से लेकर सड़क के संकेतों से सब कुछ ध्यान में रखेगा ताकि आपको आसानी से मानचित्र द्वारा मार्ग की जानकारी प्राप्त हो सके।  जीपीएस से तेज तकनीक से काम करेगा वीपीएस
 
असिस्टेंस इसके अलावा गूगल अपने डिवाइस असिस्टेंस को हर डिवाइस और एप में बंडल करना चाहता है। गूगल मैप में गूगल असिस्टेंस को जोड़ा जा रहा है। जल्द ही ये फीचर्स आईओएस और एंड्रॉइड पर उपलब्ध होंगे। यूजर्स अब अपने डिवाइस को छुए बिना ही अपने कॉन्टेक्ट्‍स को आगमन के अनुमानित समय को साझा कर सकते हैं। 
 
इसके अलावा असिस्टेंस जल्द ही आपको रेस्तरां या सैलून को बुक करने के लिए कॉल कर सकेगा। इसले अलावा यह बच्चों को विनम्र भाषा का उपयोग करना भी सिखाएगा। जब बच्चे कमांड के दौरान 'कृपया' कहते हैं, तो उन्हें प्रतिक्रिया में इस वर्चुअल असिस्टेंस से धन्यवाद प्राप्त होगा। जो इस साल तक लांच किया जाएगा। इतना ही नहीं, कंपनी असिस्टेंट के जरिए ऑपरेट होने वाले स्मार्ट डिस्प्ले को भी लांच करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें
बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी, आंधी-तूफान में काफिले के आगे गिरा पेड़