• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Bharti Airtel will increase rates of mobile services in all plans this year
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (16:50 IST)

Bharti Airtel इस साल बढ़ाएगी सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें

Bharti Airtel इस साल बढ़ाएगी सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें - Bharti Airtel will increase rates of mobile services in all plans this year
बार्सिलोना। भारती एयरटेल इस साल अपने सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। दूरसंचार कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यहां यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज या 28 दिन की मोबाइल फोन सेवा योजना के शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपए कर दी थी। यह बढ़ोतरी 8 सर्कलों में की गई।
 
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दूरसंचार व्यवसाय में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है और इस साल एक दर वृद्धि की उम्मीद है। उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी के बही-खाते बेहतर स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढ़ोतरी की जरूरत कितनी है? मित्तल ने सोमवार को यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में कहा कि यह (दर वृद्धि) सभी जगह होगी।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत अधिक पूंजी निवेश किया है। इससे बही-खाते मजबूत हो रहे हैं, लेकिन उद्योग में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है और इसे बदलने की जरूरत है। हम थोड़ी सी वृद्धि की बात कर रहे हैं, जो भारत में जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि यह इस साल होगा। निम्न आय वर्ग पर मूल्यवृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछने पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर खर्च में हुई वृद्धि के मुकाबले मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta