Airtel ने लॉन्च किए 3 नए जबरदस्त प्लान्स, ग्राहकों को होगा यह फायदा
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने ग्राहकों के लिए 3 नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स के जरिए प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी ने इंटरनेशनल रोमिंग के लिए इसमें कुछ फीचर्स का भी ऐलान किया है। इससे विदेशों में सफर या फिर घूमने वाले यूजर्स लाभ उठा सकेंगे। 'एयरटेल थैंक्स ऐप' का इस्तेमाल करके पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहक अपने इंटरनेशनल रोमिंग पैक के यूज का कितना इस्तेमाल किया है, उसे रियल टाइम बेसिस पर ट्रैक कर सकेंगे।
Airtel के प्लान्स के बारे में जानकारी
(1) 799 रुपए– इस प्लान के जरिए भारत और जिस देश में आप सफर कर रहे हैं, उसके लिए 100 मिनट और 30 दिन के लिए अनलिमिटेड इनकमिंग SMS की सुविधा मिलेगी।
(2) 1199 रुपए– इस नए प्लान में 1GB डेटा के साथ-साथ भारत और जिस देश में सफर कर रहे हैं, उसके लिए 100 मिनट मिलेंगे। 30 दिन के लिए अनलिमिटेड इनकमिंग SMS भी मिलेंगे।
(3) 4999 रुपए– इस प्लान में 1 GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, भारत और दूसरे देश के लिए 500 मिनट की आउटगोइंग कॉल और 10 दिन के लिए अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस है। यह प्लान अभी लॉन्च नहीं हुआ है और आने वाले दिनों में लॉन्च होगा।
(1) ग्राहक इंटरनेशनल रोमिंग पैक में मिले बेनेफिट्स को खत्म कर देते हैं तो डेटा सर्विस को बंद कर दिया जाएगा जिससे सीमा से ज्यादा इस्तेमाल करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज न लगे। ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर दूसरा पैक या टॉपअप ले सकते हैं।
(2) एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक अब अपनी इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस को इनेबल और डिसेबल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर केवल एक क्लिक करना होगा।
(3) एयरटेल प्रीपेड ग्राहक अब इंटरनेशनल रोमिंग ऐप को सफर पर जाने की तारीख से 30 दिन पहले खरीद सकते हैं। इसमें पैक की वैलिडिटी उनके इंटरनेशनल मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद ही शुरू होगी।
(4) इसके अलावा एयरटेल ने ग्राहकों के लिए नए ग्लोबल पैक शुरू किए हैं। ये पैक उन देशों को कवर करेंगे, जहां लोग सबसे ज्यादा सफर करते हैं। इससे लोग एक पैक पर पूरी दुनिया में सफर कर सकेंगे।