शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Airtel Data loss Court
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 6 अगस्त 2017 (23:25 IST)

डेटा नुकसान के लिए महिला पहुंची कोर्ट, एयरटेल ने चुकाए इतने रुपए

डेटा नुकसान के लिए महिला पहुंची कोर्ट, एयरटेल ने चुकाए इतने रुपए - Airtel Data loss Court
अहमदाबाद। अहमदाबाद ग्रामीण के एक उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को एक उपभोक्ता को 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान इंटरनेट सेवा बाधित होने की वजह से हुए डाटा नुकसान के लिए 44.50 रुपए की राशि लौटाने का आदेश दिया है।
 
आयोग ने 25 जुलाई के अपने आदेश में कंपनी से अंजना ब्रह्मभट्ट को 26 अगस्त, 2015 से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ 44.50 रुपए अदा करने को कहा। पाटीदार आंदोलन के हिंसक होने की वजह से 27 अगस्त से 4 सितंबर 2015 के बीच मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थीं। कंपनी ने जब पैसे लौटाने से इंकार कर दिया तो अंजना ने आयोग का दरवाजा खटखटाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में बंदूकबाज, तो गुजरात में पत्थरबाज : अखिलेश यादव