Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 30 जुलाई 2007 (19:06 IST)
सोनी इंडिया की नई रेंज सीआर-एजी
सोनी इंडिया ने नोटबुक की नई रेंज पेश की है। कंपनी ने अरबन डिजाइन व एजी चिक के साथ आधुनिक व आकर्षक रंगीन वायो कलेक्शन बाजार में उतारा है।
नई वायो सीआर सिरीज स्टाइलिंग फीचर्स जैसे लस्टर्स कोटिंग, ल्यूमिनस ट्रिम और इल्यूमिनेटेड लेड इसे अलग पहचान देते हैं। यह मल्टीलेयर कोटिंग के साथ आधुनिक तकनीक से बनाई गई पहली नोटबुक है, जो दिखने में न केवल फैशनेबल है, बल्कि की-बोर्ड व एलसीडी का बचाव भी करती है।
सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक मसारू तमाग्वा ने बताया कि वायो सीआर सिरीज से ग्राहक अपनी निजी मल्टीमीडिया व मनोरंजन की दुनिया को अपने साथ लेकर घूम सकते हैं। एवी मोड बटन से न सिर्फ स्टोर म्यूजिक को सुना जा सकता है, बल्कि डीवीडी प्ले कर सकते हैं। इसमें अन्य कई तरह की खूबियाँ भी हैं।