शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. RBI alert sharing anydesk code can empty your bank account
Written By

RBI की चेतावनी, कहीं आपने डाउनलोड तो नहीं किया यह ऐप, वरना मिनटों में साफ हो सकता है आपका खाता...

RBI की चेतावनी, कहीं आपने डाउनलोड तो नहीं किया यह ऐप, वरना मिनटों में साफ हो सकता है आपका खाता... - RBI alert sharing anydesk code can empty your bank account
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मोबाइल फोन से नेट बैंकिंग करने वालों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि नए ऐप को इंस्टाल करते समय सावधानी रखें। RBI का कहना है कि प्ले स्टोर और एप स्टोर में उपलब्ध एनीडेस्क जैसे कई ऐप यूपीआई और मोबाइल वॉलेट से कुछ सेकंड्‍स में ही आपके अकाउंट से पैसा उड़ा सकते हैं।
RBI का कहना है कि इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने डिवाइस पर यूजर का कंट्रोल नहीं रह जाता। साइबर अपराधी इसके जरिए दुनिया के किसी भी हिस्‍से से डिवाइस को रिमोटली एक्‍सेस करते हुए बैंक खाता साफ कर सकते हैं। UPI (यूनिफायड पेमेंट्स सिस्‍टम) के जरिए बढ़ती धोखाधड़ी को देखते RBI ने इस दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाया है और चेतावनी जारी की है।
ऐसे लग सकता है चूना : एक बार डाउनलोड करने के बाद एनीडेस्क यूजर के डिवाइस पर 9 अंकों का ऐप कोड जेनरेट करता है और साइबर अपराधी कॉल कर यूजर से वह कोड बैंक के नाम पर मांगते हैं। एक बार यह कोड मिलने के बाद हैकर यूजर की डिवाइस में सेंध लगाता है और बिना उसके जाने उसके डिवाइस की सारी जानकारी डाउनलोड कर सकता है और लेन-देन कर सकता है।