• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता (वार्ता) , सोमवार, 26 मई 2008 (22:54 IST)

हार से सबक सीखा है-युवराज

हार से सबक सीखा है-युवराज -
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स से रविवार रात मिली हार से उनकी टीम ने सबक सीखा है और अपने अंतिम लीग मैच में वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी।

युवराज ने मैच के बाद कहा कि अंतिम चार ओवर ने सारा फर्क पैदा किया। नाइट राइडर्स के कप्तान सौव गांगुली ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि इस हार से उनकी टीम ने सबक सीखा है।

उन्होंने कहा कि अब जब हम अपने आखिरी लीग मैच में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेंगे तो इन गलतियों से सबक लेते हुए जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे ताकि सेमीफाइनल के लिए हमारा मनोबल पहले से ही मजबूत हो सके।

कोलकाता से हार का पंजाब टीम पर कोई असर नहीं पडा है, क्योंकि वह पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।