रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , सोमवार, 2 जून 2008 (21:00 IST)

शेन के प्रस्ताव पर विचार करेगा बोर्ड

शेन के प्रस्ताव पर विचार करेगा बोर्ड -
इंडियन प्रीमियर लीग के चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न के भारत के युवा स्पिन गेंदबाजों को सेवा देने की पेशकश पर क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

बीसीसीआई सूत्रों से जब इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए कहा गया उन्होंने कहा अभी इस बारे में सोचना भी जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी हमें आईपीएल के सुरूर से उबरना है।

वॉर्न ने दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के एक दिन बाद कहा कि वह युवा स्पिन गेंदबाजों को अपनी सेवाएँ देने के लिए वापस भारत लौटना चाहेंगे।

स्पिन के इस जादूगर से जब पूछा गया कि वह कोच के तौर पर भारत लौटना चाहेंगे, उन्होंने कहा मैं युवा स्पिनरों के लिए गेंदबाजी कोच के तौर पर आ सकता हूँ।