मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

लक्ष्मण ने दिया टीम हित को महत्व

लक्ष्मण ने दिया टीम हित को महत्व -
कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी के पहले टीम हित को ध्यान में रखकर ही 'आइकॉन खिलाड़ी' बनने से इनकार कर दिया था।

वैसे हैदराबाद फ्रेंचाइजी के मालिकों ने लक्ष्मण को आश्वस्त किया था कि टीम का कप्तान उन्हें ही बनाया जाएगा जिसे पूरा भी किया गया।

हैदराबाद ने लक्ष्मण को 1.50 करोड़ रुपए में हासिल किया और टीम का कप्तान नियुक्त किया। हैदराबाद फ्रेंचाइजी के मालिक डेक्कन क्रॉनिकल के प्रबंध निदेशक पीके अय्यर ने कहा कि लक्ष्मण ने जबर्दस्त खेल भावना का परिचय देते हुए टीम हित में 'ऑइकॉन खिलाड़ी' बनने से इनकार कर दिया था जिसकी वजह से टीम के पास खिलाड़ियों की खरीद के लिए ज्यादा पैसा रहा।

हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने लक्ष्मण को भी आइकॉन खिलाड़ियों की सूची में शामिल किए जाने की माँग की थी, लेकिन फिर उसने इस माँग को वापस ले लिया था। इसके बाद दिल्ली के वीरेंद्र सहवाग को आइकॉन खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर लिया गया था।

आईपीएल के नियमानुसार आइकॉन खिलाड़ियों की सूची में शामिल खिलाड़ी को उस टीम में शीर्ष कीमत पर हासिल किए गए खिलाड़ी से 15 प्रतिशत ज्यादा राशि प्रदान की जानी है। यदि लक्ष्मण को आइकॉन खिलाड़ी बनाया जाता तो फ्रेंचाइजी को उन पर ज्यादा राशि खर्च करनी पड़ सकती थी।