मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

टफेल भी जुड़ना चाहते हैं आईपीएल से

टफेल भी जुड़ना चाहते हैं आईपीएल से -
इंडियन प्रीमियर लीग के लुभावने ऑफर पर खिलाड़ी ही दौड़ नहीं लगा रहे हैं बल्कि इनमें शामिल होने के लिए अंपायर भी हाथ आजमाने का प्रयास कर रहे हैं। इनमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंपायर माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के साइमन टफेल भी शामिल हैं।

37 वर्षीय टफेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ अनुबंध 31 मार्च को समाप्त हो रहा है लेकिन सटीक निर्णयों के लिए मशहूर यह अंपायर अपना अनुबंध आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है।

टफेल ने डेली टेलीग्राफ को बताया कि अगले महीने अनुबंध खत्म होने के बाद वे खुले बाजार के लिए उपलब्ध होंगे। खबर के अनुसार टफेल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोड़ा की लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने से इनकार नहीं कर रहे हैं।

लगभग पूरे साल विश्व भ्रमण के बाद अंपायरों को अपने घर पर रहने का बहुत कम वक्त ही मिल पाता है। टफेल ने सवालिया अंदाज में कहा कि अंततः हम अपने शौक, पारिवारिक जिदंगी और शादी की वर्षगाँठ कैसे मनाएँ।