गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated : बुधवार, 26 नवंबर 2008 (18:22 IST)

इंग्लैंड, स्पेन की टीमें नाकआउट चरण में

इंग्लैंड, स्पेन की टीमें नाकआउट चरण में -
इंग्लैंड, स्पेन की टीमें नाकआउट चरण में
चैम्पियंस लीग, फुटबॉल, स्पेन, इंग्लैंड, मैनचेस्टर युनाइटेड, रियाल मैड्रिड

पेरिस (भाषा) इंग्लैंड और स्पेन की दो-दो टीमें चैम्पियंस लीग फुटबॉल के नाकआउट चरण में पहुँच गई।

पिछले चैम्पियन मैनचेस्टर युनाइटेड ने विलारीयाल के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला। वहीं दूसरी तरफ आर्सनल ने यूक्रेनी लीग विजेता डायनामो कीव को 1-0 से हराया।

चैम्पियंस लीग 2004 विजेता एफसी पोर्तो ने फेनेरबास को 2-1 से शिकस्त दी। रियाल मैड्रिड ने बेलारूस के बाटे बोरिसोव को एक गोल से हराकर नाकआउट चरण में जगह बनाई।

सात बार के फ्रांसीसी चैम्पियन लियोन ने फियोरेंटिना को 2-1से हराया। वहीं बायर्न म्युनिख ने स्टीउआ बुकारेस्ट को 3-0 से शिकस्त दी।