मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

आईपीएल में गंभीर के नाम 400 रन

आईपीएल में गंभीर के नाम 400 रन -
ट्‍वेंटी-20 के मास्टर ब्लास्टर गौतम गंभीर आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स के गंभीर ने गुरुवार को यहाँ फीरोजशाह कोटला मैदान में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी 79 रनों की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल कर ली। गंभीर के इस मैच से पहले नौ मैचों में 346 रन थे।

गंभीर ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मात्र 48 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 79 रन बनाए और 400 रन का आँकड़ा पार कर लिया1 उनके अब दस मैचों में 425 रन हो गए हैं।

दिल्ली के इस बाँए हाथ के बल्लेबाज के नाम आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे पहले 300 रन बनाने की उपलब्धि दर्ज थी और अब सबसे पहले 400 रन बनाने की उपलब्धि भी उन्हीं के नाम दर्ज हो गई। (वार्ता)