शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Royal Challengers Bengaluru wins the toss & elects to bowl against Gujrat Titans
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अप्रैल 2024 (15:57 IST)

IPL 2024: बैंगलूरू ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

IPL 2024: बैंगलूरू ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video) - Royal Challengers Bengaluru wins the toss & elects to bowl against Gujrat Titans
IPL 2024 RCB vs GT रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 45वें मैच में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डुप्लेसी ने कहा कि लक्ष्य का पीछा के दौरान विकेट अच्छा बर्ताव करेगी, इसलिए वह पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि आज एक नया दिन है तो वो इस मैच को भी अलग तरह से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है और वह स्पिन को अच्छा खेलते हैं।

वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करते। उन्होंने कहा कि कुछ मैचों को छोड़कर बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और पिछले कुछ मैचों में उनकी टीम ने गेंदबाजी भी अच्छी की है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और स्वप्निल सिंह।

गुजरात : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद और मोहित शर्मा।
ये भी पढ़ें
भारतीय तीरंदाजों ने ओलंपिक चैंपियन द. कोरिया को पछाड़ जीता विश्वकप में एतिहासिक स्वर्ण पदक