मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Riyan Parag donnes Orange Cap after rescuing Rajasthan against Mumbai
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (15:37 IST)

IPL 2024 के 10 दिन बाद किसने सोचा था ऑरेंज कैप होगी रियान पराग के पास

विषम परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने की आदत है: पराग

IPL 2024 के 10 दिन बाद किसने सोचा था ऑरेंज कैप होगी रियान पराग के पास - Riyan Parag donnes Orange Cap after rescuing Rajasthan against Mumbai
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने कहा कि उन्हें विषम परिस्थितियों में बल्लेबाजी आदत है और वह घरेलू क्रिकेट में ऐसा लगातार करते आ रहे है।मुंबई इंडियंस को कल छह विकेट से हराने के बाद पराग ने कहा, “मैं घरेलू क्रिकेट में ऐसी ही परिस्थितियों में बल्लेबाजी करता हूं। जॉस बटलर के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन भी आउट हो गए थे। इसके बाद मैंने यही सोचा कि यह कुछ ऐसा है जो मैं घरेलू क्रिकेट में पिछले छह महीने से करते आ रहा हूं।”

उल्लेखनीय है कि सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराकर इस सत्र में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में रियान पराग ऐसे समय बल्लेबाजी करने आए जब 126 का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 26 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। पराग ने 39 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली और इस ऑरेंज कैप भी अपने नाम की। इस मैच जिताऊ पारी से पहले पराग ने इस सत्र में पहले की परियों में 43 और 85 रन बनाये है।

रियान पराग के इस प्रदर्शन के बाद उनके सिर पर ऑरेंज कैप है। आईपीएल के 10 दिनों के बाद रियान पराग के सिर पर ऑरेंज कैप होगी ऐसा किसी क्रिकेट फैंस तो छोड़िए खुद राजस्थान रॉयल्स फैंस ने नहीं सोचा होगा। पिछले कुछ सत्रों में उन्होंने टीम मैनेजमेंट को खासा निराश किया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह इस बार हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेंगे।

रियान पराग मुझे युवा सूर्यकुमार की याद दिलाता है , कहा रॉयल्स के कोच बांड ने

राजस्थान रॉयल्स के सहायक कोच शेन बांड ने फॉर्म में चल रहे रियान पराग को काफी प्रतिभाशाली बताते हुए उनकी तुलना एक दशक पहले मुंबई इंडियंस से जुड़े सूर्यकुमार यादव से की है जो कालांतर में दुनिया के सबसे आक्रामक टी20 बल्लेबाजों में से एक बने ।

बाईस बरस के पराग ने घरेलू क्रिकेट का फॉर्म आईपीएल में भी जारी रखते हुए दो अर्धशतक जमाये हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को छह विकेट से मिली जीत में 39 गेंद में नाबाद 54 रन की पारी खेली।

बांड ने कहा ,‘‘ पराग मुझे सूर्यकुमार यादव की याद दिलाता है जो कई साल पहले मुंबई इंडियंस से जुड़ा था। वह अपार प्रतिभाशाली है और बतौर क्रिकेटर परिपक्व भी हो रहा है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता। आईपीएल में आम तौर पर फिनिशर की भूमिका काफी अनुभवी खिलाड़ी निभाते हैं। रॉयल्स में उसमें जो निवेश किया है, उसका फल मिलने लगा है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि निस्वार्थ प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल अगर इसी तरह से खेलते रहे तो भारतीय टीम में वापसी कर सकते है।
ये भी पढ़ें
भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक की तैयारी के लिए खेलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज