• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Mitchell Starc finally snubbing the price tag pressure for KKR in IPL 2024
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (16:35 IST)

अब जाकर कोलकाता के लिए दाम चुका पा रहे हैं 24.25 करोड़ के मिचेल स्टार्क

T20I में अनुभव की कमी IPL के शुरुआती मैचों में संघर्ष का एक कारण हो सकता है: स्टार्क

अब जाकर कोलकाता के लिए दाम चुका पा रहे हैं 24.25 करोड़ के मिचेल स्टार्क - Mitchell Starc finally snubbing the price tag pressure for KKR in IPL 2024
इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी ऊंची कीमत पर खरा नहीं उतरने के कारण हो रही आलोचना से बेपरवाह ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्वीकार किया कि टी20 अनुभव की कमी के कारण उन्हें लय हासिल करने में अधिक समय लग सकता है।

स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम से जोड़ा था। वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी है। उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मौजूदा आईपीएल सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर तीन विकेट लिये। केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को सात विकेट पर 161 रन पर रोकने बाद 15.4 ओवर में आठ विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मुकाबले से पहले स्टार्क ने चार मैचों में 77 की औसत से सिर्फ दो विकेट लिये थे और 11 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लुटाये थे।स्टार्क ने लखनऊ की टीम के खिलाफ मैच के बाद यहां कहा, ‘‘ मैं कुछ भी नहीं पढ़ता इसलिए मुझे परेशानी नहीं होती।’’
Mitchell Starc
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए मुझे चीजों की लय में लाने और बेहतर प्रभाव डालने में शायद थोड़ा अधिक समय लगा है। उस लिहाज से आज का दिन अच्छा था।’’

स्टार्क ने कहा कि टी20 क्रिकेट में कार्यभार संभालना और आईपीएल की चुनौती से तालमेल बिठाना टेस्ट क्रिकेटरों के लिए कठिन नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘मैं 34 वर्ष का हूं, इसलिए मैं अपने कार्यभार के साथ बहुत अच्छा हूं। मैं यह लंबे समय से कर रहा हूं, इसलिए यह ठीक है। यह टी20 क्रिकेट है। जो लोग बहुत अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, उनके लिए यह निश्चित रूप से शारीरिक रूप से बहुत आसान है। शायद इसके रणनीतिक पहलू को लेकर अधिक अभ्यस्त होना होगा।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
कई आरोपों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर पुलिस हिरासत में