गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Lots of disappointment and...Sam Curran after Punjab Kings eliminated from IPL Playoffs
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 10 मई 2024 (11:12 IST)

पंजाब किंग्स हुई IPL से बाहर, कप्तान सैम करन ने इन चीजों को बताया खराब प्रदर्शन का कारण

पंजाब किंग्स हुई IPL से बाहर, कप्तान सैम करन ने इन चीजों को बताया खराब प्रदर्शन का कारण - Lots of disappointment and...Sam Curran after Punjab Kings eliminated from IPL Playoffs
RCB vs PBKS : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को यहां बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने कहा कि इस सत्र में उनकी टीम का प्रदर्शन निराशानजक रहा।
 
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बनाए रखी।
 
आरसीबी इस जीत की बदौलत टीम 12 मैच में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गई। वहीं पंजाब किंग्स (08) आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई क्योंकि वह बचे हुए दो मैच जीतन के बावजूद 12 अंक तक ही पहुंच पाएगी।
 
करन ने मैच के बाद कहा, ‘‘ टूर्नामेंट के बारे में कहें तो यह दिल दुखाने वाला रहा, कई सकारात्मक चीजें रहीं। लेकिन हम एक अहम मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो बुरा लग रहा है। ’’
 
कोहली की 47 गेंद में 92 रन की शानदार पारी आरसीबी को सात विकेट पर 241 रन का स्कोर बनाने में अहम रही जिन्होंने पाटीदार (23 गेंद में 55 रन) के साथ 32 गेंद में 72 रन और कैमरन ग्रीन (27 गेंद में 46 रन) के साथ 46 गेंद में 92 रन की साझेदारी निभायी।

करन ने कहा, ‘‘ हम जानते थे कि विराट क्रीज पर हैं तो हमें उनका विकेट लेना था। हमने अच्‍छा समायोजन बैठाने की कोशिश की लेकिन नहीं हो सका। अगले साल अच्छी तरह से वापसी की कोशिश करेंगे। शिखर धवन (नियमित कप्तान) कुछ मैचों के बाद वापसी कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’’

ये भी पढ़ें
T20 World Cup : माथीशा पथिराना श्रीलंका की टीम में शामिल, हसरंगा करेंगे कप्तानी