शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Chennai Super Kings first team to go past 200 mark in IPL for the maximum time
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2024 (23:28 IST)

IPL 2024 में एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे माही, इंतजार करते रह गए फैंस

सीएसके ने गुजरात टाइटन्स को दिया 207 रन का लक्ष्य

IPL 2024 में एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे माही, इंतजार करते रह गए फैंस - Chennai Super Kings first team to go past 200 mark in IPL for the maximum time
IPl 2024 GT vs CSK चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रचिन रविंद्र (46 रन) की धमाकेदार शुरूआत के बाद शिवम दूबे (51 रन) के अर्धशतक से मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ छह विकेट पर 206 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।हालांकि अंतिम ओवर में भी माही के क्रीज पर ना आऩे पर फैंस निराश हुए।

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली लेकिन आईपीएल खेलते रहने का फैसला किया था। पिछले साल घुटने में तकलीफ के साथ खेलते हुए धोनी ने सीएसके को पांचवां खिताब दिलाने के बाद सर्जरी कराई थी।धोनी ने 250 आईपीएल मैच खेलकर 135 . 92 की स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाये हैं।
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 15 साल के आईपीएल करियर में 38.79 औसत से 250 मैचों में 5082 रन बनाए हैं ।जिसमे उनके 24 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि उनका बल्ला पिछले कुछ सालों से धीमा होता जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 26 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए थे

घुटने के दर्द के कारण वह पिछले सत्र में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन अब पूरी तरह से फिट होकर भी वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर रहे हैं ऐसे में यह सवाल उठता है कि वह क्या इस पूरे सत्र में ही बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेंगे।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: CSK vs GT चेन्नई ने चेपॉक पर गुजरात को 63 रनों से रौंदा