हमने रणनीति को अंजाम तक पहुँचाया-युवराज
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने से उत्साहित किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने जीत का श्रेय रणनीति को सही अंजाम तक पहुँचाने को दिया।बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स पर सात विकेट की जीत के बाद युवराज ने कहा कि हमने कुछ योजनाएँ बनाई थी। पिछले कुछ मैचों में हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी नहीं थी लेकिन यहाँ हमने लक्ष्य पर गेंदबाजी की और रणनीति को अंजाम तक पहुँचाया।आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके हवाले से कहा गया है कि हमने गेंदबाजी के साथ प्रयोग किया, गेंदबाजों का बदल-बदल कर प्रयोग किया और यह काम कर गया। हमने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की और रणनीति के मुताबिक चले। युवराज ने मैन ऑफ द मैच बने भारतीय मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ी रवि बोपारा की भी जमकर तारीफ की।युवराज ने खुलासा किया कि उनकी टीम ने चैम्पियन लेग स्पिनर अनिल कुंबले के खिलाफ जोखिम रहित बल्लेबाजी करने की योजना बनाई थी।उन्होंने कहा कि हम सबके दिमाग में था कि कुंबले ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है और हमें उसे विकेट नहीं देना चाहिए। हम विकेट बचाकर अंत में हमला बोलना चाहते थे।पिच के बारे में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने कहा कि मुझे पता था कि विकेट अच्छा है और छोटी बाउंड्री होने के कारण चिंता की बात नहीं थी। मैंने पहले जमने और फिर तेजी से रन बनाने का फैसला किया। पिछले दो मैच बारिश के कारण गँवाने के बाद युवराज ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि आज बारिश नहीं हुई। मैं 20 ओवर का मैच खेलकर खुश हूँ।