• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सेंचुरियन (भाषा) , शुक्रवार, 1 मई 2009 (18:14 IST)

वीवीएस हमारी योजना में शामिल:गिलक्रिस्ट

डेक्कन चार्जर्स
डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कल हुए मुकाबले में वीवीएस लक्ष्मण की जगह टीएस सुमन को मौका दिए जाने के बावजूद मध्यक्रम का यह अनुभवी बल्लेबाज टीम की योजना में शामिल हैं।

चार्जर्स के पूर्व कप्तान लक्ष्मण अभी तक बल्ले से चमक नहीं बिखेर सके हैं, जिनकी जगह कल सुमन को उतारा गया था जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कल 23 रन की पारी खेली। इस मैच में चार्जर्स को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नामेंट में पहली शिकस्त मिलने के बाद गिलक्रिस्ट ने कहा टीएस सुमन नेट पर अच्छा खेल रहे हैं, इसलिए हमने उन्हें मौका देने का फैसला किया। इसका मतलब यह नहीं है कि वीवीएस हमारी योजना से बाहर हो गए हैं। वह हमेशा इसमें शामिल थे लेकिन हम कुछ युवाओं को भी आजमाना चाहते हैं।

इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को लगता है कि डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में उनकी टीम का स्कोर 15-20 रन कम रह गया। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हमने खराब शुरुआत की। हर्शल गिब्स और मेरा विकेट जल्दी गिरने से हम मुसीबत में आ गए।