रोमांचक मुकाबले में डेयरडेविल्स की जीत
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में 9 रनों से हरा दिया। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 9 विकेट पर 180 रन ही बना पाई।डिविलियर्स और दिलशान की कातिलाना बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज भयभीत नजर आए। डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 189 रन बनाए।जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त शुरुआत की। हैडन ने केवल 27 गेंदों में 57 रन बनाकर डेयरडेविल्स को दबाव में ला दिया। सुरेश रैना (41) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन अंतिम क्षणों में चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य से 9 रन दूर रह गई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 180 रन बनाए।इससे पहले डेयरडेविल्स की शुरुआत खराब रही और दो ओवरों में ही उसके सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (6) और गौतम गंभीर (0) पैवेलियन लौट गए।इसके बाद एबी डिविलियर्स और दिलशान ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए चेन्नई के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। दिलशान ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए। डिविलियर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 54 गेंदों में 5 चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए।डिविलियर्स ने आईपीएल के दूसरे संस्करण का पहला शतक लगाया और चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया।