• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

केकेआर टीम नहीं बेचेंगे शाहरुख

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सह मालिक शाहरुख खान ने इंडियन प्रीमियर लीग की इस फ्रेंचाइजी टीम को बिक्री के लिए रखने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख ने कहा कि उन्होंने टीम को बनाने में काफी भावनात्मक निवेश किया है और वे इसे बेचने नहीं जा रहे।

गुरुवार को मतदान करने के बाद शाहरुख ने कहा कि मैंने इसमें प्यार का जितना निवेश किया है उसकी कीमत चुकाने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

इससे पहले खबरों में दावा किया गया था कि यह अभिनेता केकेआर टीम से हटना चाहता है, जो दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल के दूसरे सत्र में संघर्ष कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख पिछले साल 300 करोड़ रुपए में खरीदी गई टीम को बेचने के लिए नोकिया, सहारा और अनिल अंबानी ग्रुप के संपर्क में हैं।