सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Royal Challengers Bangalore wins the toss and puts Mumbai Indians to bat
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अप्रैल 2023 (19:04 IST)

RCBvsMI: बैंगलोर ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

IPL 2023
कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से टॉस जीतकर मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी चुनी है। इस सत्र में यह लगातार पांचवा मैच है जब टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी है।

अटकलें लगायी जा रही थीं कि रोहित हो सकता हैं कि टीम के शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध नहीं हों क्योंकि वह अहमदाबाद में कप्तानों के ‘फोटो शूट’ में मौजूद नहीं थे। लेकिन बाउचर ने सभी अटकलों को खारिज कर दिया।

बाउचर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हां, रोहित फिट हैं। उन्होंने पिछले दो दिन ट्रेनिंग की है और वह खेलने के लिए शत प्रतिशत फिट हैं। उन्हें उस सुबह अच्छा महसूस नहीं हो रहा था और एहतियात के तौर पर हमने उन्हें घर पर रहने को कहा था। ’’उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को बहुत सारे फोटो शूट करने होते हैं। उन्हें खुद के लिये ज्यादा समय नहीं मिलता इसलिये हमने सोचा कि यही बेहतर होगा। ’’

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे और वह खुद चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।बाउचर ने कहा, ‘‘जोफ्रा मैच के लिए शत प्रतिशत तैयार है। उसने ट्रेनिंग नहीं की, यह वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र था। उसे लगा कि वह तैयार है। वह  खेलेगा। ’’
ये भी पढ़ें
हैदराबाद में राजस्थान ने किया मेजबान का सनसेट, 72 रनों से मिली रॉयल जीत