मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Royal Challengers Bangalore scores mamooth target before Lucknow Super Giants
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (22:06 IST)

बैंगलोर ने उतारी लखनऊ की नवाबी, 2 विकेटों पर बनाए 212 रन

बैंगलोर ने उतारी लखनऊ की नवाबी, 2 विकेटों पर बनाए 212 रन - Royal Challengers Bangalore scores mamooth target before Lucknow Super Giants
बेंगलुरू:अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भले ही टॉस हारा लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स की नवाबी उतार दी। 20 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर टीम ने 212 रन बनाए। विराट कोहली, फैफ डू प्लेसिस और फिर ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अर्धशतक जड़ा।आरसीबी के लिये विराट कोहली ने 44 गेंद में 61, फाफ डु प्लेसी ने 46 गेंद में नाबाद 79 और ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 रन बनाये।

डु प्लेसी 46 गेंद में 79 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कोहली ने 44 गेंद में 61 रन बनाये । दोनों ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पहले विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की।धीमी शुरूआत के बाद कोहली ने दूसरे ओवर में आवेश खान को एक छक्का और एक चौका लगाकर रनगति को बढाया। आवेश के अगले ओवर में कोहली ने तीन चौके जड़े। इसके अगले ओवर में उन्होंने कृणाल पंड्या को छक्का लगाया।

कोहली ने मार्क वुड को सिर के ऊपर से चौका लगाया और फिर डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा। उन्होंने नौवें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कोहली के सहायक की भूमिका निभाते हुए ढीली गेंदों को नसीहत दी। कोहली 12वें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर स्क्वेयर लेग में मार्कस स्टोइनिस को कैच देकर लौटे।डुप्लेसी को जमने में समय लगा लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही मिश्रा को चौका और छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिये । उन्होंने 29 गेंद में 59 रन की पारी खेली ।

डुप्लेसी ने बिश्नोई को 15वें ओवर में तीन छक्के जड़े । उन्होंने वुड को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।उन्होंने 18वें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंदों पर चौकों छक्कों की बौछार करके 23 रन लिये।मैक्सवेल ने आवेश को लगातार दो छक्के जड़कर सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दोनों की शतकीय साझेदारी सिर्फ 44 गेंद में पूरी हो गई । मैक्सवेल 19वें ओवर में वुड की गेंद पर आउट हुए।
ये भी पढ़ें
बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल लौटे फॉर्म में, 29 गेंदो में जड़े 59 रन, की छक्कों की बरसात