शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Rivaba Jadeja touches feet of Ravindr Jadeja to keep Rajputana traditions alive
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 मई 2023 (18:50 IST)

रविंद्र जड़ेजा के पैर छुए और फिर लगी गले, ट्विटर पर वायरल हुआ रिवाबा जड़ेजा का वीडियो

रविंद्र जड़ेजा के पैर छुए और फिर लगी गले, ट्विटर पर वायरल हुआ रिवाबा जड़ेजा का वीडियो - Rivaba Jadeja touches feet of Ravindr Jadeja to keep Rajputana traditions alive
Gujrat Titans (GT) को IPL Final में बेहद करीब से हराने के बाद Mahendra Singh Dhoni की अगुआई वाली टीम Chennai Super Kings (CSK) ने अब अपना 5वां IPL खिताब जीत लिया है। इस मैच के गेम चेंजर रहे बेहतरीन ऑलराउंडर Ravindra Singh Jadeja जो, जब खेल में मैच जीतने के लिए 2 गेंदों पर 10 रन की आवश्यकता थी, दो बैक टू बैक बाउंड्री मारने के बाद इस महत्वपूर्ण मैच के हीरो बन गए।

दर्शको को इस मैच के ख़त्म होते ढेर सारी भावनाएँ देखने मिली, चाहे वह गुजरात टाइटन्स और उनके प्रशंसकों की निराशा हो या चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों को अपनी टीम को 5 वीं बार जीतते हुए देखने की अपार खुशी या मैच जीतने वाले पल के बाद धोनी का जडेजा को उठा लेना लेकिन इन्ही लम्हों के बीच एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे रविंद्र सिंह जडेजा की पत्नी जीत के बाद उनके पैर छू कर और उन्हें गले लगा कर बधाई दे रही हैं। Rivaba Jadeja, जो गुजरात से BJP MLA भी हैं, अपने पति की टीम का समर्थन करने के लिए मैच में शामिल हुईं थी। जीत के बाद वे अपने पति को बधाई देने मैदान पर आई, मैदान पर आकर उन्होंने रविंद्र सिंह जडेजा के पैर छुए और फिर उन्हें गले लगाया।कई लोगों को यह पल दिल को छू लेने वाला लगा और कुछ को जडेजा की पत्नी रीवाबा का यह सांस्कारिक अंदाज भी पसंद आया।




रवींद्र सिंह जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में इस तरह बदला खेल

रवींद्र सिंह जडेजा को आखरी ओवर में अपनी टीम को जीतने के लिए 13 रनों की आवश्यकता थी और सामने थे मोहित शर्मा जिन्होंने उस ओवर में लगातार 4 शानदार यॉर्कर्स डाले। मैच अब इस पड़ाव पर था जहाँ CSK को 2 गेंदों में 10 रनों की ज़रूरत थी और फिर जडेजा ने जो किया, उसने चेन्नई के साथ साथ हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया। उन्होंने आखरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौक्का लगाकर अपनी टीम को पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाई।  उन्होंने इस जीत को सीएसके प्रशंसकों और महेंद्र सिंह धोनी को समर्पित किया।


आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने के बाद, जडेजा अब ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए लंदन जाएंगे।
ये भी पढ़ें
3 बार चेन्नई तो 3 बार मुंबई से जीत चुके हैं IPL, अंबाती रायुडू को बताया रामविलास पासवान