गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mahendra Singh Dhoni gave hints of leaving IPL
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 (23:53 IST)

महेन्द्र सिंह धोनी ने दिए IPL छोड़ने के संकेत

CSK Captain Mahendra Singh Dhoni
CSK Captain Mahendra Singh Dhoni: चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार से अभिभूत चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दो साल बाद यहां दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है और उनके सामने खेलना खास होता है।
 
सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद धोनी ने कहा कि और क्या कहूं। अब कुछ कह चुका हूं। यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। यहां खेलना अच्छा लगता है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है।
 
उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं। यहां पर मैं पहले क्षेत्ररक्षण को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी। हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी।
 
सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्कराम ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि हारना कभी अच्छा नहीं लगता, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया। हम अच्छी साझेदारियां नहीं बना सके। इस विकेट पर 130 का स्कोर अच्छा नहीं था। हमें 160 रन बनाने चाहिए थे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
Asia Cup के लिए भारत के मैच पाक से बाहर करवाने को राजी PCB, BCCI के पाले में गेंद