रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Narendra Modi Stadium to host IPL 2022 final
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 मई 2022 (18:30 IST)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा IPL 2022 का फाइनल मुकाबला

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा IPL 2022 का फाइनल मुकाबला - Narendra Modi Stadium to host IPL 2022 final
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा जबकि महिला टी20 चैलेंज के मैच 23 मई से 28 मई तक पुणे में आयोजित किये जाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

पिछले महीने जैसा कि पीटीआई ने रिपोर्ट की थी, आईपीएल का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर क्रमशः 24 और 25 मई को कोलकाता में जबकि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल क्रमश: 27 मई और 29 मई को अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘पहला क्वालीफायर 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा जिसके बाद 25 मई को इसी मैदान पर एलिमिनेटर होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमशः 27 और 29 मई को दूसरे क्वालीफायर और आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा।’’

पिछले महीने बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि महिला टी20 चैलेंज लखनऊ में खेला जाएगा लेकिन अब इसे पुणे स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके मैच 23, 24 और 26 मई को जबकि फाइनल 28 मई को खेला जाएगा।

महिला टी20 चैलेंज में तीन टीम भाग लेती हैं। पिछले साल इसका आयोजन नहीं हुआ था। बीसीसीआई 2023 से महिला आईपीएल की योजना बना रहा है जिसमें पांच या छह टीम भाग लेंगी।

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की सूची:

24 मई : पहला क्वालीफायर : टीम 1 बनाम टीम 2 (कोलकाता)
25 मई : एलिमिनेटर : टीम 3 बनाम टीम 4 (कोलकाता)
27 मई: दूसरा क्वालीफायर : एलिमिनेटर के विजेता बनाम क्वालीफायर 1 के हारने वाले (अहमदाबाद)
29 मई: फाइनल : पहले क्वालीफायर के विजेता बनाम दूसरे क्वालीफायर के विजेता (अहमदाबाद)
उल्लेखनीय है कि महिला टी 20 2022 का मुकाबला 23 मई से 28 मई के बीच पुणे में खेला जायेगा।

मैचों की सूची :
23 मई: पहला मैच : रात 7:30 बजे
24 मई: दूसरा मैच: रात 7:30 बजे
26 मई: तीसरा मैच: रात 7:30 बजे
28 मई: फाइनल मैच: रात 7:30 बजे