• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. All eyes on Virat Kohli and Kane Williamson in Bangalore vs Hyderabad match
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मई 2022 (00:00 IST)

बैंगलोर बनाम हैदराबाद के मैच में पूर्व कप्तान कोहली और केन विलियमसन पर रहेंगी निगाहें

बैंगलोर बनाम हैदराबाद के मैच में पूर्व कप्तान कोहली और केन विलियमसन पर रहेंगी निगाहें - All eyes on Virat Kohli and Kane Williamson in Bangalore vs Hyderabad match
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में जब रविवार को दोपहर 3.30 बजे आमने सामने होंगे तो खराब फॉर्म से जूझ रहे दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और केन विलियमसन पर सभी की नजरें होंगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो हैदराबाद का पलड़ा बैंगलोर पर खासा भारी है। आईपीएल में जब भी ये दोनों टीमें भिड़ी हैं, हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। पिछले पांच मैचों में तो यह अंतर और स्पष्ट हुआ है, जब हैदराबाद को पांच में से चार मैचों में जीत मिली है। इस सीज़न जब ये दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ी थीं, तब हैदराबाद ने उन्हें सिर्फ़ 68 रन पर आलआउट कर दिया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए सभी मुक़ाबलों को देखा जाए तो भी 20 में से 12 मुक़ाबले जीत हैदराबाद, बेंगलुरु से आगे है।

बैंगलोर के गेंदबाजों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन

बैंगलोर के गेंदबाजों ने पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिर चाहे वह जोश हेजलवुड हो, हर्षल पटेल हो या फिर वानिंदू हसरंगा हो। गेंदबाजी बैंगलोर की कभी ताकत नहीं रही लेकिन इस सत्र में यह ताकत बनकर उभर रही है।

बैंगलोर ने की है लचर बल्लेबाजी

इसके ठीक उलट यह कहा जा सकता है कि हमेशा बल्लेबाजी बैंगलोर की ताकत रही है लेकिन अब कमजोरी बनकर उभर रही है। आरसीबी ने सत्र का न्यूनतम स्कोर 68 रन अपने नाम किया और एक अन्य मैच में 145 रन के आसान लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके। 68 रन बैंगलोर ने हैदराबाद के खिलाफ ही बनाए थे। इसके बाद भी टीम बल्लेबाजी की पिच पर भी सिर्फ 2 बार 170 और 173 रन बना सकी।

बल्लेबाजी में दिखने लग गई है हैदराबाद की कमजोरिया

जब तक हैदराबाद लगातार मैच जीत रही थी तब तक उसकी यह कमजोरी छुपी हुई थी। खासकर कप्तान केन विलियमसन की जो 100 के स्ट्राइक रेट से भी रन बनाने में विफल हो रहे हैं। अभिषेक शर्मा पिछले कुछ मैचों में शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा त्रिपाठी रंग में नहीं दिख रहे। टीम के लिए खुशखबरी यह है कि निकोलस पूरन फॉर्म में लौट आए हैं।

हैदराबाद की ताकत है गेंदबाजी

चेन्नई के खिलाफ भले ही हैदराबाद विकेट को तरस गई हो लेकिन आज भी हैदराबाद की गेंदबाजी इस आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी क्रम है। लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने से यह दायें हाथ का तेज गेंदबाज मौजूदा आईपीएल में चर्चा का विषय बना हुआ है। जम्मू के इस गेंदबाज ने अभी तक आठ मैचों में 12 के स्ट्राइक रेट से 15 विकेट झटके हैं।

इसके अलावा टी नटराजन अभी तक 17 विकेट निकाल चुके हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। ऐसे में अगर यानसेन और भुवनेश्वर का साथ मिल जाए तो यह गेंदबाजी क्रम खतरनाक लगने लगता है।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट कुछ ख़ास अच्छा नहीं गया है। हालांकि पिछले दो मैच में उन्होंने क्रमशः 58 और 30 का स्कोर बनाकर फ़ॉर्म में वापसी करने की कोशिश की है, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट की आलोचना हुई है। अब जब वह हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैदान में उतर रहे हैं, तो उन्हें उनके दो भारतीय गेंदबाज़ों : भुवनेश्वर कुमार और श्रेयस गोपाल से सावधान रहना होगा। दोनों ने टी20 मैचों में कोहली को तीन-तीन बार आउट किया है। इस दौरान कोहली अपने हमवतन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 25 से भी कम की औसत से रन बना पाए हैं।

इस सीज़न को अगर दिनेश कार्तिक का सीज़न कहा जाए, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। पिछले तीन-चार मैचों को छोड़ दिया जाए तो लगभग 37 साल के उम्र में वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में दिखे हैं। हैदराबाद के ख़िलाफ़ उन्हें इस फ़ॉर्म को दिखाने का एक और मौक़ा मिलेगा। कार्तिक, टी नटराजन के ख़िलाफ़ 170 और गोपाल के ख़िलाफ़ 155 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ उनकी औसत 74 और स्ट्राइक रेट 130 का हो जाता है। इस दौरान तीनों गेंदबाज़ मिलकर उन्हें सिर्फ़ एक बार ही आउट कर पाए हैं।

हिंदी में एक कहावत है - गरीबी में आटा गिला, इस मैच में कुछ ऐसा ही केन विलियमसन के साथ देखने को मिल सकता है। एक तो उनकी फ़ॉर्म इस सीज़न अच्छी नहीं रही है। दूसरी तरफ़ अब उन्हें बेंगलुरु के गेंदबाज़ों से भिड़ना है, जिनके ख़िलाफ़ वह आसानी से रन नहीं बना पाते हैं। जहां हर्षल पटेल के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 70 का है, वहीं मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल के ख़िलाफ़ वह सिर्फ़ 15 और 10 की औसत से रन बनाते हुए दो-दो बार आउट हुए हैं।

बेंगलुरु के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ विलियमसन का रिकॉर्ड बहुत ख़राब है लेकिन उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा उन्हें पानी पिलाते हुए नज़र आते हैं। इस सीज़न हैदराबाद के लिए सर्वाधिक 331 रन बनाने वाले अभिषेक, जॉश हेज़लवुड के ख़िलाफ़ 182 तो सिराज के ख़िलाफ़ 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। तो अगर बेंगलुरु को हैदराबाद के ख़िलाफ़ अपने रिकॉर्ड को सुधारना है तो उन्हें अभिषेक के बल्ले को जल्द से जल्द शांत करना होगा।

टीमें :

सनराइजर्स हैदराबाद:केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।
ये भी पढ़ें
डिकॉक की पारी के बाद आवेश और होल्डर ने तोड़ी कोलकाता की कमर, लखनऊ पहुंची टॉप पर