शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Venkatesh Aiyyer takes on Bumrah and Boult
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (22:39 IST)

वैंकटेश अय्यर की तूफानी पारी के सामने हुए बोल्ट, बुमराह भी नतमस्तक

वैंकटेश अय्यर की तूफानी पारी के सामने हुए बोल्ट, बुमराह भी नतमस्तक - Venkatesh Aiyyer takes on Bumrah and Boult
आईपीएल खेल ही ऐसा है कि यहां बड़े नामों के आगे नए नाम का खिलाड़ी लोहा लेकर अपनी छवि बना सकता है। कुछ ऐसा ही किया वैंकटेश अय्यर ने जिन्होंने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा वह भी 26 गेंदो में। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अय्यर का आना शुभ रहा है और लगातार दूसरी पारी में उन्होंने निर्भीकता और तेजी से रन बनाए हैं। अय्यर ने अपनी पारी का आगाज ट्रैंट बोल्ट जैसे गेंदबाज पर छक्का मारकर किया। इसके बाद उन्होंने इतनी तेजी से रन बनाए कि रोहित शर्मा को गेंदबाजी में बदलाव करना पड़ा।

उनकी इस पारी के कारण कोलकाता आईपीएल के दूसरे भाग में दूसरी जीत अर्जित करने के मुहाने पर खड़ी है। हालांकि अय्यर तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उनको जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। वैंकटेश अय्यर की पारी 53 रनों पर समाप्त हुई उन्होंने यह पारी खेलने के लिए 30 गेंदो का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें
अय्यर और त्रिपाठी के तूफान में उड़ी मुंबई, कोलकाता जीती 7 विकेट से