• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. These players may be taken in fantasy team in KKR vs RR
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (15:15 IST)

कोलकाता और राजस्थान के इन खिलाड़ियों को लिया जा सकता है फैंटेसी टीम में

कोलकाता और राजस्थान के इन खिलाड़ियों को लिया जा सकता है फैंटेसी टीम में - These players may be taken in fantasy team in KKR vs RR
दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और एक बार की विजेता राजस्थान रायल्स की टीमें यहां शनिवार को आईपीएल 14 के 18वें मुकाबले में जीत का स्वाद चखना चाहेंगी। केकेआर जहां तीन तो वहीं राजस्थान लगातार मुकाबले हार कर आ रही है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ दो बहुमूल्य अंक प्राप्त कर आगे की ओर बढ़ना चाहेंगी।
 
केकेआर और राजस्थान दोनों टीमें फिलहाल चार मैचों में तीन हार और एक जीत के साथ मात्र दो अंक लेकर क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर हैं। यहां से एक टीम की जीत और दूसरी टीम की मुश्किलें बढ़ना तय है। यह भी मुमकिन है कि उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी खत्म हो जाए। ऐसे में दोनों टीमें हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेंगी। 
 
कोलकाता और राजस्थान का यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच होगा। एक टीम अगर मजबूत है और एक टीम कमजोर है तो फैंटेसी टीम बनाने में आसानी होती है लेकिन दो मजबूत या दो कमजोर टीमों में काम मुश्किल हो जात है। इस कारण खिलाड़ियों का अनुपात 6.5 रखना ही उचित होगा।
 
आइए अब जान लेते हैं कि किस वर्ग में किस खिलाड़ी को लेने पर आपको फैंटेसी टीम में मिल सकते हैं अधिकतम अंक। 
 
विकेटकीपर- कोलकाता नाइट राइडर्स से दिनेश कार्तिक को लिया जा सकता है। लेकिन राजस्थान से दो विकल्प मौजूद हैं। संजू सैमसन और जॉस बटलर में से दोनों को खिलाया जा सकता है हालांकि दोनों ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन दोनों ही राजस्थान की बल्लेबाजी का बड़ा नाम है।
 
 
बल्लेबाज- नीतीश राणा को छोड़ दें तो अभी तक केकेआर का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा है,  इस कारण राणा के अलावा किसी और बल्लेबाज को लेने में जोखिम हैं। वहीं राजस्थान की ओर से डेविड मिलर को भी टीम में लिया जा सकता है। इसके अलावा कोई बल्लेबाज प्रभावी नहीं दिखता है। कोलकाता के कप्तान मॉर्गन को खिलाया जा सकता है क्योंकि उनका रिकॉर्ड राजस्थान के खिलाफ अच्छा रहा है।
 
 
ऑलराउंडर- इसमें सबसे पहला नाम आंद्रे रसेल का होना चाहिए जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज कर के अर्धशतक जड़ा था। रसेल फॉर्म में आ चुके हैं और उन्हें टीम में होना ही चाहिए। क्रिस मॉरिस का यह दौरा उतना अच्छा नहीं गया है। लेकिन उन्हें टीम में रखना चाहिए, हो सकता है आज उनका दिन हो।
 
 
गेंदबाज- तीन गेंदबाजों को फैंटेसी टीम में जगह मिलनी चाहिए। पहले हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस। दूसरे है राजस्थान रॉयल्स के चेतन साकरिया और तीसरे कोलकाता के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती। (वेबदुनिया डेस्क)


(अलग अलग फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के अलग अलग अंक होते हैं इस कारण कुल अंको के हिसाब से अपनी टीम बनाए) 
ये भी पढ़ें
मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ने टीम के लिए कहा यह, रोहित ने माना पिच में कमी नहीं (वीडियो)